Delhi BJP Chief Virendra Sachdeva target AAP mohalla clinics CAG report excise policy.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की सेवक कम और दिल्ली की दुश्मन ज्यादा थी. AAP ने जानबूझकर कभी सीएजी की रिपोर्ट पेश नहीं की. वे हमेशा अपने भ्रष्टाचार को छिपाते रहे. हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि हम सीएजी की रिपोर्ट पेश करेंगे और दो रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आपने आबकारी नीति में हमारे नेताओं और मंत्रियों को सुना है. कैसे जानबूझकर नीति बदली गई. सब कुछ जानबूझकर किया गया. तीन ब्रांडों ने आबकारी नीति को बदल दिया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने यह खेल खेला.’ उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा. बीजेपी नेता ने मोलल्ला क्लीनिक पर भी रिपोर्ट लाने की बात कही है.

‘पैसे कमाने के लिए अपने घर में क्लीनिक खोला’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी लोगों को सेवाएं देना है. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता की सेवक कम और दिल्ली की दुश्मन ज्यादा थी. उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति पर सवाल उठाया, क्या जब बेड नहीं थे तो अस्पतालों में फर्श पर सोते थे? यह आम आदमी पार्टी का योगदान नहीं है, वे लुटेरे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हम सब कुछ पूरा करेंगे.’ बीजेपी नेता ने कहा कि वे मोहल्ला क्लीनिक पर भी रिपोर्ट लाएंगे, जिससे सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने पैसे कमाने के लिए अपने घर में क्लीनिक खोला और वहां कोई डॉक्टर और दवा नहीं थी. उन्होंने सिर्फ 30 सेकंड में मरीज का इलाज कर दिया.

पानी में क्रूज चलेंगे- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आयुष्मान भारत अब दिल्ली में स्वीकृत हो गया है और कानूनी प्रक्रिया चल रही है. हमने पहले दिन ही कहा था कि हम उन्हें नौकरी देंगे. वे सवाल नहीं उठा रहे हैं, हम उन्हें रोजगार दे रहे हैं. हमारे पास तीन साल का पांचवां लक्ष्य है, लेकिन हम इसे उससे पहले पूरा कर लेंगे.’ उन्होंने यमुना की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि पानी में क्रूज चलेंगे और यमुना वाटर फ्रंट बनाया जाएगा.

Leave a Comment