दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब यहां के लोग भी क्रूज का मजा ले सकेंगे. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने. दिल्ली सरकार यमुना की सफाई के साथ यहां टूरिज्म को बढ़ाने का प्लान भी बना रही है. इसी के तहत सरकार यमुना में क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है. सरकार वज़ीराबाद बैराज से जगतपुर गांव तक क्रूज सेवा शुरू करने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यमुना में 7-8 किलोमीटर तक क्रूज चलाया जाएगा. रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए DTTDC यानि दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशनकी तरफ से ये टेंडर निकाला गया है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ विभाग ने भी NOC दे दी है.
वजीराबाद बैराज से जगतपुर तक चलेंगे क्रूज
दिल्ली में 365 दिनों में से 270 दिनों तक क्रूज या फेरी चलाने की इजाजत है. अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना के छह से सात किलोमीटर हिस्से को पर्यटकों के लिए क्रूज शुरू किया जाना है. यह सेवा मानसून के अलावा सालभर चलेगी. क्रूज में 20-30 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. सरकार की इस पहले से लोगों को घूमने के लिए दिल्ली में एक और जगह मिल जाएगी.
हर सुविधा से लैस होंगे क्रूज
बताया जा रहा है कि इन क्रूज के लिए आधुनिक, बिजली से चलने वाली और एसी बोट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह सेवा साल में करीब 270 दिन तर रहेगी. मानसून के मौसम में जब नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है, तब ये सर्विस नहीं मिल सकेगी. क्रूज के संचालन से पहले जलस्तर और मौसम की स्थिति को देखा जाएगा. ये क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे जो इलेक्ट्रिक या सोलर हाइब्रिड मोड में चलेंगे. शुरुआत में दो छोटे क्रूज चलाए जाएंगे. इन क्रूजों में बायो शौचालय, ऑडियो-वीडियो समेत तमाम तरह की सुविधाएं भी होंगी.
सरकार दे रही यमुना की सफाई पर जोर
दिल्ली में सरकार बनने के बाद बीजेपी यमुना की सफाई पर जोर दे रही है. यमुना की साफ सफाई कर उसमें एक नई जान फूंकने की पहल की जा रही है. बताया जा रहा है कि यमुना नदी की सफाई के लिए विशेषज्ञों से राय ली गई है. जल शक्ति मंत्रालय का फोकस दो चीजों पर है, जिसमें यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट बनाना शामिल है.